Motion Poster Of Director Vikas Prajapat, Actor Aman Kumar’s Album NAMO NAMO Released
निर्देशक विकास प्रजापत, ऎक्टर अमन कुमार के अल्बम “नमो नमो” का मोशन पोस्टर हुआ जारी
निर्देशक विकास प्रजापत के म्युज़िक अल्बम “नमो नमो” का मोशन पोस्टर आउट कर दिया गया है जो जल्द ही रिलीज होगा। वीडियो में ऎक्टर अमन कुमार ने शानदार अभिनय किया है। इस गाने की शूटिंग भव्य रूप से मुम्बई के मड आइलैंड में हुई है। इसके निर्माता शिवा सिंह व विकास प्रजापत हैं।
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक और सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने भी विकास प्रजापत को इस वीडियो के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
निर्देशक विकास प्रजापत का कहना है कि यह गीत नमो नमो काफी बड़े पैमाने पर शूट हुआ है जो लोगों को अवश्य पसन्द आएगा।
इस गाने का पोस्टर काफी अच्छा है, जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर है। इस सॉन्ग का कन्सेप्ट भी बहुत अलग है। निर्देशक विकास प्रजापत का मानना है कि सभी आर्टिस्टस और पूरी टीम ने बड़ी मेहनत से इसे बनाया है।
रेड लेपर्ड प्रोडक्शन्स के बैनर तले बने इस म्युज़िक वीडियो के निर्माता शिवा सिंह व विकास प्रजापत हैं, निर्देशक विकास प्रजापत हैं। गायक राजदीप, संगीतकार टी, गीतकार विकास प्रजापत हैं। कोरियोग्राफर आकाश शेट्टी और कास्टिंग डायरेक्टर संदीप प्रजापत हैं। इसमें अमन कुमार, जीत राय दत्त, मानव परदेसी, वीरेन सिंह राजपूत ने अभिनय किया है। क्रिएटिव प्रोड्यूसर विशाल सक्सेना, एसोसिएट डायरेक्टर यूगेन डिसूजा, क्रिएटिव डायरेक्टर विकास प्रजापत, डीओपी गिफ्टी मेहरा,
एडिटर कोमल वर्मा, आर्ट डायरेक्टर रिफाकत अली हैं। मेकअप शैलेंद्र गुप्ता ने किया है. पोस्टर डिज़ाइनर प्रिंस क्रिएशन्स हैं और मेकिंग द लास्ट राइडर ने की है।
निर्देशक विकास प्रजापत, ऎक्टर अमन कुमार के अल्बम “नमो नमो” का मोशन पोस्टर हुआ जारी