Hanuman Sena Has Been Formed With The Aim Of Uniting Hindus

हिंदुओं को एकजुट करने के उद्देश्य से हनुमान सेना का गठन

हिंदुओ को एक जुट करने में उद्देश्य से हनुमान सेना दिल्ली का गठन किया गया है। इसके साथ ही गठन के मौके पर मौजूद सदस्यों द्वारा हिंदुओं को एकजुट करने का भी संकल्प लिया गया। जगत गुरु स्वामी देवादित्यानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में  संगठन संचालित होगी। संगठन का गठन व इसकी घोषणा के मौके पर ही  सर्वसम्मति से सेना का अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव को चुना गया है। विपिन श्रीवास्तव ने संगठन के विषय मे बताया कि सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ उनको एकजुट के उद्देश्य से इस सेना का गठन किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि इस संगठन के पीछे का मुख्य उद्देश्य हिंदुओ को हिंदू सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक करना है, ताकि लोग अपनी संस्कृति व धर्म को समझ सके।  संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा समय समय समाजकल्याण हेतु कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम, बच्चों के लिए वैदिक शिक्षा कार्यक्र,महिलाओं के लिए रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम व युवाओं के लिए भी कई कार्यक्रमो के आयोजन करने की योजना हैं।

सर्वसम्मति से हनुमान सेना का अध्यक्ष विपीन श्रीवास्तव को चुना गया सा ही उपाध्यक्ष काजल राजपाल,सचिव विष्णु दत्त शर्मा व कोषाध्यक्ष राहुल मिश्र को नियुक्त किया गया। मौके पर रितेश एडवोकेट,पूजा शाम्बनी व कई अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित रहें।

हिंदुओं को एकजुट करने के उद्देश्य से हनुमान सेना का गठन

Print Friendly, PDF & Email