Suresh Rajpurohit Won Mr Rajasthan Of Mr & Miss Universal Indian Ambassador 2020

मुम्बई: *राजस्थान पाली के रहने वाले ऐक्टर मॉडल सुरेश राजपुरोहित मादडी ने, दिल्ली स्थित नोएडा मे आयोजित, मिस्टर अंड मिस ऊनीवरसल इंडियन अम्बेस्डर 2020, का मिस्टर ऊनीवरसल का खिताब जीत लीया, इस आयोजन मे 10 हज़ार से ज्यादा मॉडल ने हिस्सा लीया था, इस शो के डायरेक्टर थे विपिन अग्रवाल, आयोजन थी ज्योती चौधरी, अपको बता दे की सुरेश राजपुरोहित ने पहले टॉप 20 के कैटग्री मे जगह बनाई, फ़िर मिस्टर राजस्थान चैंपियनशिप अपने नाम कर लीया

गौरतलब हो की ऐक्टर मॉडल सुरेश राजपुरोहित पहले भी कई ऐसे चैम्पियनशिप मे हिस्सा ले चुके, अपको बता दु की मुम्बई मे ग्रैंड हयात होटल मे होने जा रहा मिस्टर अंड मिस ऐसिया 2021,मे भी नज़र आने वाले है

 

सुरेश राजपुरोहित राजस्थान के पाली जिले मे स्थित मादडी गाव मे, एक साधरण परिवार मे पैदा हुये, सुरेश का बचपन इसी गाव मे बिता, जहाँ कच्ची सड़के उडते धुल, चह चहाते खेत और खलियान, सुरेश राजपुरोहित पढ़ाई लिखाई मे पहुत होनहार थे, यही कारन है सफलता उनके कदमों के निचे है, अपको बताता चलू की सुरेश आने वाले दिनो मे बडे पर्दे पर नज़र आने वाले है, इसके पहले उम्मीद है की सुरेश को आप बॉलीवूड के कई बडे वेबसेरीज मे देख पायेंगे

Print Friendly, PDF & Email