LAL REKHA Serial Poster And Promo Launch Based on freedom struggle of India 1942 Produced And Directed By Dilip Sonkar

गुमनाम क्रांतिवीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए दूरदर्शन पर 31 अक्टूबर से “लाल -रेखा ” का प्रसारण

मुंबई- 15 अक्टूबर 2020  कमलाश्री फ़िल्म्स प्रा •लि के बैनर तले, निर्माता -निर्देशक दिलीप सोनकर के निर्देशन में दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल और दूरदर्शन अरूणप्रभा के लिए बनाये गए स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि पर आधारित धारावाहिक “लाल -रेखा ” जो असम राज्य के उन गुमनाम क्रांतिकारियों के शौर्य की गाथा को दर्शाएगी  जिन्होने देश की आज़ादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था | धारावाहिक का प्रसारण 31 अक्टूबर से प्रत्येक शनिवार और रविवार शाम 7 बजे से  किया जाएगा | आज इस धारावाहिक का पोस्टर और प्रोमो मुम्बई के अंधेरी स्थित व्यंजन बैंक्वेट हाल में टीवी जगत के जाने माने कलाकारों और निर्माताओं के द्वारा दर्शकों के लिए लांच किया गया | इस विशेष अवसर पर आतिथियो में प्रसिद्द लेखक और निर्माता श्री महेश पांडेय, पियूष गुप्ता, दौलत सिंह रावत , संतोष गायकवाड़, राकेश कुमार यादव  , सुरेश तिवारी ,प्रमोद सिंह ,हिमांशु तिवारी, मोहम्मद रफ़ी, ज्ञान सिंह और दिव्य ज्योति भराली आदि फ़िल्मी दुनिया से जुड़े सैकड़ो लोगों ने अपनी  उपस्तिथि दर्ज कराई |  धारावाहिक के  निर्माता -निर्देशक दिलीप सोनकर ने बताया कि” लाल रेखा ” असम की वादियों में जन्मी एक ऐसी प्रेम कहानी हैं, जिसके मुख्य पात्र लाल और रेखा, सच्चे देश भक्त और क्रांतिकारी हैं|

धारावाहिक ‘;लाल -रेखा ” में गुवाहाटी के जीवितेष मजुमदार ने मुख्य पात्र लाल की भूमिका निभाई हैं वही असम में पली- बढ़ी सुदीप्ता बंदोपाध्याय  रेखा की भूमिका में नज़र आएँगी |इसके साथ ही बॉलीवुड और असम के नामचीन कलाकारों से युक्त धारावाहिक में अरुण बख्शी, मुकुल नाग (साईं बाबा फेम ), अनुपम श्याम ओझा (सज्जन सिंह ) पृथ्वी ज़ुत्शी, बीरबल खोंसला (प्रसिद्ध हास्य कलाकार ),  मिथलेश चतुर्वेदी, गरिमा अग्रवाल, संगीता श्रीवास्तव, मयंक मिश्रा,  कुणाल सिंह राजपूत, ललित मल्ला, पारस  धांगोरिया ,अंशुमा शेकिया,  भूमिका कलिता , सार कश्यप, सुनील बॉब, दीप्ती अलवानी, मेहनाज़ सर्राफ, राजा कापसे, दीपक दत्त शर्मा, रमेश गोयल, कुंदन सिंह, सत्यपाल गोसाई  आदि नामचीन और उम्दा कलाकारों का अभिनय देखा जा सकेगा  |

धारावाहिक “लाल -रेखा ” के पोस्टर और प्रोमो  लॉच पर धारावाहिक के सभी सितारे मौजूद थे | और धरावाहिक निर्माण से जुड़े अपने अनुभव को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया | इस  अवसर पर धारावाहिक का शीर्षक गीत – संगीत तैयार करने वाले बॉलीवुड के प्रख्यात संगीतकार  श्री मोंटी शर्मा ने कहा कि  इस धारावाहिक में उन्हें कुछ अलग करने को  मौका मिला है ,मिडिया के समुख  अपना अनुभव बताते हुए कहा कि मैंने इसमें असम के तमाम गीत –  संगीत की रचना बख़ूबी तैयार किया हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आएगा वहीं इसके पार्श्व संगीत को असलम सुरती (इस्माइल दरबार के भांजे ) ने तैयार हैं | शोध का कार्य काशी के जाने- माने रंगकर्मी डॉ अष्टभुजा मिश्रा ने किया हैं |  कहानी का सृजन मशहूर उपन्यासकार देवकीनंदन खत्री के परपोते विवेक खत्री ने लिखा है| संवाद धीरज कुमार और रंजीत भट्टाचार्य ने  तैयार किया हैं |

   

निर्माता दिलीप सोनकर और संयुक्त निर्माता रणजीत कवाले का कहना हैं कि धारावाहिक ” लाल – रेखा ” आज़ादी के पहले पूर्वात्तर राज्यो द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में दिए गये  योगदान को  समेटे हुए एक पारिवारिक अमर- प्रेम कथा पर आधारित  धारावाहिक हैं|  जिसे अत्यंत रोमांचक, रुचिकर और शिक्षाप्रद बनाया गया हैं  ताकि वर्तमान अनिभिज्ञ पीढ़िया इस धारावाहिक को देखकर कठिन संघर्ष के उपरांत मिली आज़ादी का अच्छी तरह मूल्यांकन कर सके ये ही इस धारावाहिक का मुख्य लक्ष्य है |

जय हिन्द

Print Friendly, PDF & Email