Naughty Gang Hindi Films Trailer Launched

The trailer of Trayambkam Productions’ comedy film “Naughty Gang” was launched at The View auditorium of Hard Rock Cafe, Andheri west, Mumbai recently. All four songs were also shown after trailer launch. It’s a Paanch Parmeshthi Productions Pvt. Ltd. presentation. The film is being produced by Rajendra Kumar, Sundar Kishan and Ritu Jain trio as well as written directed by Pankaj Kumar Virat. It has music by Paresh A. Shah, lyrics by Kumar, Rashmi Virag and Pankaj K. Virat. Singers are : Sonu Nigam, Palak Muchhal, Naqqas Aziz, Yaseer Desai and Malini Awasthi. It has choreography by Dev Thape n Pankaj Virat, art by Deepak Chakraborty, choreography & Editor  by Mayuresh Sawant and cinematography by Rajeev Shrivastava.

        

It starts, Viren Bika, Rashmi Mishra, Kaif Khan, Monika Ravan, Ramanjeet Singh, Sonia Bansal, Vividha Kirti, Parmendra Rawat, Firdous Mevawala, Vijay Patkar, Adi Irani, Mehnaz Shroff, Gauransh Chauhan, Rajkumar Kanaujia, Muqqdas Khan, Ranjeet and Mukesh Tiwari. The film is slated to release allover on May 31st

निर्देशक पंकज कुमार विराट की फिल्म “नॅाटी गैंग” का म्यूज़िक और ट्रेलर लांच

निर्माता राजेन्द्र कुमार ,सुन्दर किशन और रितु जैन की कॉमेडी फिल्म 31 मई को रिलीज होगी

लेखक निर्देशक पंकज कुमार विराट की फिल्म ‘नॅाटी गैंग’ का म्यूज़िक और ट्रेलर लॉन्च मुंबई के द व्यू में बड़ी धूमधाम से हुआ, जहां फिल्म के कलाकारों, पूरी टीम और मेहमानों के साथ साथ भारी संख्या में मीडिया के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। पंच परमेश्ठी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और त्रयंबक्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी नॅाटी गैंग के निर्माता राजेन्द्र कुमार ,सुन्दर किशन और रितु जैन हैं। जिसका फिल्मांकन गोवा, मुंबई सहित देश की विभिन्न मनोरम लोकेशंस पर किया गया है।

चुरू राजस्थान के रहने वाले वीरेन बीका की इस फिल्म से फिल्मी दुनिया में शुरुआत होने जा रही है।

रंगमंच के बेहतरीन एक्टर वीरेन इस मूवी में नायक की भुमिका निभा रहे हैं।  इस मूवी में वीरेन बीका , रमनजीत सिंह और कैफ खान के साथ अपनी कलाकारी और अदाओं के जलवे बिखेरने वाली नायिकाएं हैं रश्मि मिश्रा ,मोनिका रावण, विविधा कीर्ती और सोनिया बंसल। इन सबके साथ नॅाटी गैंग में मुकेश तिवारी ,रंजीत,विजय पाटकर, पदमिंदर रावत , फिरदौस मेवावाला, महनाज़ और राजकुमार कनोजिया जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भुमिकाएं निभा रहे हैं।

सिचुएशनल कामेडी , हास्य व्यंग और मधुर संगीत से सजी नॅाटी गैंग में अलग अलग तीन गैंग हैं। पहला गैंग बल्लू और उसके दो दोस्तों का है जो बचपन से ही अमीर बनने की चाह लिए अपने कारनामों से पूरे गांव को दुखी करते हुए बड़े होते हैं और एक बड़ी चोरी में फंस कर गांव से भाग जाते हैं। दूसरा गैंग  लीला का है जो तीन लड़कियों व कुछ और साथियों के साथ हीलींग व थैरेपी के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करती हैं। तीसरा गैंग लीला के प्यार में पागल डॉन का है, यह रोल मुकेश तिवारी ने किया है। घटनाएं कुछ ऐसे घटती हैं कि कहानी के एक मोड़ पर तीनों गैंग आपस में टकराते हैं और फिर हेरा फेरी, लुका-छुपी का खेल

शुरू होता है।

निर्देशक पंकज कुमार विराट ने इस अवसर पर बताया कि जीवन में बड़ा बनने के लिए शार्टकट अपनाना कितना महंगा पड़ सकता है यही नॅाटी गैंग की कहानी है। इस फिल्म का संगीत इसका प्ल्स प्वाइंट है। कुमार , रश्मि विराग और पंकज कुमार विराट द्वारा लिखित गीतों को परेश ए शाह ने बेहतरीन संगीत से सजाया है और सोनु निगम , पलक मुछाल , नक्काश अजीज ,मालिनी अवस्थी, यासीर देसाई ने इन गीतों को स्वरबद्ध किया है। निर्देशक पंकज कुमार विराट की कॉमेडी फिल्म 31 मई को रिलीज होगी।

Print Friendly, PDF & Email