It Feels Good To Work With Narendra Modiji At The Centre And Devendraji In Maharashtra – SM Khan (BJP)

केंद्र मे नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र मे देवेंद्र जी के साथ  काम करने मे  अच्छा लगता है- एस एम खान बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी पूर्व उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा महाराष्ट्र, एसएम खान की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है जनता का सपोर्ट करना और उनके सुख-दुख में पहुंचना एसएम खान का दिनचर्या हो गया है, वही आए दिन स्थानीय लोगों के लिए कुछ ना कुछ कार्यक्रम करते रहते हैं, शराब घोटाला मे केजरीवाल की हुई गिरफ्तारी पर एसएम खान ने बताया कि अब देश धीरे-धीरे भ्रष्टाचार से मुक्त हो रहा है l

आज देश में कानून व्यवस्था इतनी तगड़ी है की हर कोई कानून का पालन करने के लिए मजबूर है जो कानून से खिलवाड़ करेगा उसका घर जेल होगा l

उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए लोगों से अपील किया और कहां कि जब से माननीय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हुए हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से देश काफी तेजी से तरक्की कर रहा है आपको बता दें एसएम खान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और मुंबई में उनका जन्म हुआ है l

मुंबई के उत्तर भारतीय गुट के बड़े नेता माने जाते हैं एसएम खान ने बताया देश के कोने-कोने में सड़कों का जाल जिस तरह से फ़ैलते जा रहा है यह 10 साल के पहले नहीं हुआ था आपनेभी नहीं देखा होगा आज हर गांव हर मोहल्ला सड़क से जुड़ा है,वहीं कांग्रेस की सरकार के दौरान बरसात के दिनों में अगर गांव में कोई बीमार हो जाता था तो एम्बुलेंस उसके घर तक नहीं आ पाती थी काफी दूर ले जाना पड़ता था क्योंकि ठीक से रास्ता ही गांव तक नहीं जुड़ पाया था l

आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सड़कों का जाल बिछा के आम जन  के लिए सुविधा दे दिया है मुंबई और उत्तर प्रदेश को जोड़कर अपनी कर्मभूमि मुंबई में एसएम खान आम लोगों के दिल में अपनी जगह बनाए हुए हैं एसएम खान ने बताया भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी और महाराष्ट्र के यशश्वी मुख्यमंत्री देवेंद्र जी के मार्गदर्शन राह पर चलकर काम करने में बहुत मजा आ रहा है l

 वही महाराष्ट्र के बड़े नेताओं का काफी सपोर्ट मिलता है ऐसे मे एस एम खाने बताया कि इस बार 400 के पार का नारा सिद्ध होकर रहेगा देश में भारतीय जनता पार्टी नया कीर्तिमान बनाएगी जीत का हालांकि इन दिनों देश में लोकसभा का चुनावी माहौल काफी बना हुआ है तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने मत को बढ़ाने के चक्कर में लगी हैं l

        

केंद्र मे नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र मे देवेंद्र जी के साथ  काम करने मे  अच्छा लगता है- एस एम खान बीजेपी

Print Friendly, PDF & Email